राजस्थान में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. राज्य के राजसमंद जिले में जमीन विवाद से जुड़े मामले की जांच करने गए हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद मामले की तफ्तीश करने गांव में गए थे. इस दौरान मामले में लिप्त आरोपियों ने 48 वर्षीय कॉन्स्टेबल की पिटाई शुरू कर दी. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ग्रामीण मूक-दर्शक बने रहे. बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal