जल संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद इस अभियान में आगरा के फतेहाबाद की 70 ग्राम सभाएं भी शामिल हो गई हैं। दरअसल, जल शक्ति अभियान में जन सहभागिता के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्र के माध्यम से अपील कर रहे हैं। यह पत्र जिला प्रशासन को भेजा गया है। जिसे पढ़कर ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों को सुनाया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत पंकज यादव ने रविवार को नगला हाजी में ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारी ने प्रधानमंत्री मोदी का पत्र पढ़कर सुनाया और जल संरक्षण की अपील की।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal