दिल्ली के विकासपुरी थाने की पुलिस ने एक शातिर स्नैचर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जुझार सिंह है. पुलिस ने उसके कब्जे से 17 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस जुझार सिंह की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है क्योंकि उसे लंबे समय से उसकी स्नैचिंग-पिक पॉकेटिंग के कई मामलों में तलाश थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी जुझार सिंह पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें एक मामला पंजाब का भी है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal