गुरु पूर्णिमा का दिन सदियों से चली आ रही गुरु और शिष्य की परम्परा का वाहक है. इस दिन जहां शिष्य अपने गुरुओं को नमन करते हैं और उन्हें गुरु दक्षिणा स्वरूप उपहार देते हैं. तो वहीं गुरु भी शिष्य को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना और आशीर्वाद देकर कृतार्थ करते हैं. गोरक्षपीठ के लिए ये दिन खास है. क्योंकि नाथ सम्प्रदाय में गुरु पूर्णिमा और गुरु-शिष्य परम्परा का विशेष महत्व है. सदियों से इस पीठ में गुरु पूर्णिमा के दिन शिष्य अपने गुरु का नमन करते हैं, तो वहीं गुरु उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में शिष्यों, भक्तों और शुभचिंतकों को तिलक लगाकर उन्हें आशीर्वाद देंगे.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal