राज्यपाल वजूभाई वाला ने फिर सीएम एचडी कुमारस्वामी को पत्र लिखा। सीएम को बहुमत साबित करने के लिए शाम छह बजे तक का वक्त दिया। कर्नाटक के स्पीकर रमेश कुमार ने कहा, ‘राज्यपाल के आदेश का पालन करना है या नहीं इसका निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे क्योंकि उन्हें पत्र भेजा गया था। इसलिए वहीं इसपर फैसला करेंगे।’ इसके बाद स्पीकर ने विधानसभा को दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal