उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ आज (रविवार) सोनभद्र नरसंहार में मारे गए लोगों के परिवार से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री का सोनभद्र दौरा तब हो रहा है, जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं को सोनभद्र जाने से रोक दिया गया है. प्रियंका गांधी की पीड़ितों के परिजन से मुलाकात के ठीक एक दिन बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे सोनभद्र की घोरावल तहसील स्थित उम्भा-सपही गांव में पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री के सोनभद्र दौरे को लेकर राजनीति होना तय है. दरअसल, उनकी सरकार ने विपक्ष के किसी नेता को सोनभद्र पहुंचने नहीं दिया और प्रियंका गांधी से भी पीड़ितों की मुलाकात सोनभद्र से 70 किलोमीटर दूर चुनार गेस्ट हाउस में हुई. प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला दिया और विपक्ष के नेताओं को सोनभद्र फटकने भी नहीं दिया गया.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal