दिल्ली में आग लगने का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह जनपथ रोड के किदवई भवन में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग चौथी मंजिल पर लगी. मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंच गईं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि हाल ही में दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा में बुधवार को आग लग गई थी. मौके पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया था. हालांकि, इस आग में किसी भी नुकसान होने की खबर नहीं मिली थी.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal