भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO ने अंतरिक्ष में एक और इतिहास रच दिया है। आज मिशन चंद्रयान 2 लॉन्च कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान 2 की सफलतापूर्वक लॉन्च पर ISRO को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण से आज पूरा देश गौरवान्वित है। मैंने थोड़ी देर पहले ही इसके लॉन्च में निरंतर तन-मन से जुटे रहे वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें पूरे देश की ओर से बधाई दी। इस दौरान उन्होंने चंद्रयान 2 के फायदे भी गिनाए। बता दें कि पीएम मोदी ने इस मिशन पर पूरी नजरें बनाई हुई थी। पीएम ने अपने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है जिससे पता चलता है कि हर भारतीय की तरह पीएम भी इस मिशन के लिए काफी उत्साहित थे।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal