आज फिर राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के कई राज्यों के लोग बारिश में भीग सकते हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज मुसलाधार बारिश की आशंका है. इन राज्यों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. इसके अलावा गोवा, मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान का पूर्वी भाग और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal