दवा बनाने वाली कंपनी अल्केम लैबोरेटरीज के संस्थापक और मानद चेयरमैन संप्रदा सिंह का शनिवार को निधन हो गया. कंपनी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी, ‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के संस्थापक एवं निदेशक मंडल के मानद चेयरमैन संप्रदा सिंह का आज सुबह निधन हो गया.’सिंह के पास भारत के दवा उद्योग में 43 साल से अधिक का अनुभव था. संप्रदा सिंह का जन्म साल 1925 में बिहार के जहानाबाद में मोदनगंज प्रखंड के ओकरी गांव के एक किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने गया यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई की थी और 8 अगस्त 1973 को उन्होंने अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड की स्थापना की थी.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal