जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच सरकार के सूत्र ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर में इसी साल अक्टूबर में चुनाव कराए जा सकते हैं. सूत्र ने कहा, ”कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए सरकार ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षाबलों की तैनाती, प्रशासनिक फेरबदल और अन्य तैयारियां विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र की गई है.”अक्टूबर में तीन राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के साथ कश्मीर में चुनाव कराए जा सकते हैं.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal