
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अब कोलकाता नगर निगम में भी जनप्रतिनिधियों का भत्ता बढ़ा दिया गया है। मेयर फिरहाद हकीम, उप मेयर अतिन घोष समेत मेयर परिषद के सदस्यों, नगर पालिका के चेयर पर्सन और सभी पार्षदों का भत्ता बढ़ाया गया है। नगर निगम सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक नगर निगम के मेयर का भत्ता दोगुना से भी अधिक बढ़ाया गया है। पहले उन्हें 5500 रुपये प्रति महीने मिलते थे अब 11500 रुपये मिलेंगे। दूसरी ओर निगम के चेयर पर्सन और उप मेयर को थोड़ा कम भत्ता मिलेगा। उन्हें प्रति महीने 11250 रुपये दिए जाएंगे। पहले चेयर पर्सन और उप मेयर का भत्ता 5250 रुपये था।
मेयर परिषद के सदस्यों और निगम में विपक्ष के नेता को 4700 से बढ़ाकर 10700 रुपये दिए जाएंगे। पार्षदों का भत्ता 4000 से बढ़ाकर 10,000 किया गया है। नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि आगामी एक अगस्त से यह भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले राज्य विधानसभा में विधायकों का भी भत्ता बढ़ाया गया था। पहले उन्हें 1000 रुपये दैनिक भत्ता मिलता था, जिसे बढ़ाकर 2000 कर दिया गया है। इसी तरह मंत्रियों को 2000 रुपये दैनिक भत्ता मिलता था, जिसे बढ़ाकर 3000 किया जाए है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal