उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंदिर-मस्जिद मामला सुलझाने में मध्यस्थता के प्रयास सफल नहीं हो सके. वह जानते थे कि इससे हल नहीं निकलने वाला. योगी ने शनिवार को अयोध्या पहुंचकर भगवान राम की प्रतिमा के लिए प्रस्तावित स्थापना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “न्यायालय ने मध्यस्थता के लिए जो टीम गठित की, वो विफल रही. हम जानते थे कि इससे हल नहीं निकलने वाला. अब 6 अगस्त से प्रतिदिन सुनवाई होनी है.”

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal