उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र के उम्भा गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी समिति की रिपोर्ट मिलते ही आक्रामक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा. योगी ने सोमवार को ट्वीट किया, “मैं आप सबको एक बार फिर आश्वस्त करता हूं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा. कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, कानून उसे माफ नहीं करेगा.”

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal