नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील को लखनऊ से दिल्ली इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने की अनुमति दे दी है। आज सुबह जब इस मामले पर सुनवाई शुरू हुई तो पीड़िता की ओर से कोई वकील पेश नहीं हुआ। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमसी से दिल्ली एयरलिफ्ट करने का आदेश दिया। पिछले 2 अगस्त को उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट में यह बताया था कि वह अपनी बेटी का उपचार लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में ही जारी रखना चाहती है। वह उसे उपचार के लिए दिल्ली शिफ्ट नहीं करना चाहती है। अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है। तब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा था कि हमारी चिंता पीड़िता के स्वास्थ्य को लेकर है। उन्नाव रेप मामले की सुनवाई दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शिफ्ट होने के बाद आज दोपहर दो बजे विधायक कुलदीप सेंगर की कोर्ट में पेशी होगी। कुलदीप सेंगर को दिल्ली लाया जा चुका है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal