टीवी की मोस्ट पॉपुलर और नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में ब्राइडल अवतार में फोटोशूट करवाया है. अनीता को ये गॉर्जियस ब्राइडल लुक मेकअप आर्टिस्ट अधविक महाजन (Adhvik Mahajan) ने दिया है. अनीता ने ये ब्राइडल शूट आज तक के प्रोग्राम ‘सास बहू और बेटियां’ के लिए करवाया है. ब्राइडल फोटोशूट में अनीता ने दो लुक कैरी किए हैं. एक लुक में वो पीच कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी लुक में ग्रीन लहंगे में अनीता बेहद स्टनिंग लग रही हैं.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal