कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाएगा
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के ताजा घटनाक्रमों के मद्देनजर बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की जिसमें कई बड़े निर्णय किए गए। बैठक में भारत के साथ राजनयिक संबंध कम करने और द्विपक्षीय व्यशपार निलंबित करने और कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने का संकल्प लिया गया। समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शीर्ष सुरक्षा निकाय की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की। यह बैठक जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारतीय कदम से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई। बैठक में भारत के साथ संबंधों की समीक्षा करने, जम्मू एवं कश्मीर को लेकर भारत के अवैध कदम को संयुक्त में ले जाने और एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए कश्मीरियों के साथ 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला भी किया गया।
राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के क्रूर नस्लवादी शासन, उनकी योजना और मानवाधिकार उल्लंघन का पर्दाफाश करने के लिए सभी राजनयिक चैनलों को सक्रिय करने के भी निर्देश दिए। बैठक में नई दिल्ली से पाकिस्तानी उच्चायुक्त को वापस बुलाने और भारतीय दूत को निकाल बाहर करने का भी फैसला लिया गया। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, हमारे उच्चायोग नई दिल्ली में अब और नहीं रहेंगे। साथ ही उनके भारतीय समकक्ष को भी वापस भेजा जाएगा।‘
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal