जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित दोभाल पर आजाद का बयान शर्मनाक है. इस तरह का इल्जाम पाकिस्तान के लोग लगाते हैं. आजाद के बयान का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय फोरम पर पाकिस्तान करेगा. तुरंत आजाद को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. बता दें, गुलाम नबी आजाद ने अजित डोभाल की वीडियो पर कहा था कि पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal