सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को तलब किया है. अब तक सारदा घोटाले में राजीव कुमार से सीबीआई पूछताछ कर रही है, लेकिन अब उनसे सीबीआई रोज वैली केस में भी पूछताछ करेगी. हॉलिडे मेंबरशिप स्कीम के नाम पर लोगों को ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर रोज वैली ग्रुप ने करीब 1 लाख निवेशकों को 15 हजार करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. रोज वैली ग्रुप के प्रबंध निदेशक शिवमय दत्ता इस घोटाले के मास्टरमाइंड बताए जाते हैं. इस घोटाले के तार बॉलीवुड और रिएल स्टेट कारोबारियों से जुड़े होने के आरोप हैं.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal