राज कपूर स्टूडियो (Raj Kapoor Studio) या आरके स्टूडियो (RK Studio) आज मुंबई में ढहा दिया जाएगाl यह स्टूडियो शोमैन राज कपूर द्वारा चेंबूर में 70 वर्ष पहले शुरू किया गया था और अब खबरों की माने तो दो एकड़ में फैले इस स्टूडियो को आज ढहा दिया जाएगाl

2017 में आरके स्टूडियो में आग लग गई थीl इसके चलते कई सारी चीजें जलकर राख हो गई थीl इसके बाद कपूर परिवार ने इस स्टूडियो को एक बिल्डर को बेच दियाl राज कपूर ने इस स्टूडियो को 1948 में शुरू किया था और अगले 5 दशक तक इस स्टूडियो में फ़िल्में शूट हुई या बनाई गईl
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal