हांगकांग यूनिवर्सिटी में उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्र को 100 प्रतिशत स्कालरशिप

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के छात्र मोहम्मद मुतासिफ को हाँगकाँग की प्रख्यात हाँगकाँग यूनिवर्सिटी में उच्चशिक्षा हेतु 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। इस प्रकार सी.एम.एस. के एक और प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप अर्जित विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि मोहम्मद मुतासिफ को हाँगकाँग यूनिवर्सिटी में चार वर्षीय शिक्षा अवधि के दौरान कुल 91,465 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी, जिसमें पढ़ाई व रहने-खाने का खर्च भी शामिल है। इस मेधावी छात्र ने अपनी उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय सी.एम.एस. को दिया है।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र की उपलब्धि पर बधाई देते हुए विद्यालय के विद्वान व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है, जिनकी कड़ी मेहनत, मार्गदर्शन व प्रोत्साहन की बदौलत विद्यालय के छात्र शिक्षा जगत में नई ऊँचाइयों को छू रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 80 छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com