कंपनी में बाइक किराए पर लगा प्रतिमाह मोटी रकम देने की बात कह ठगी करने वाली हेलो राइड कंपनी के एजेंट पर हसनगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। शहर के विभिन्न थानों में इससे पहले भी कंपनी के निदेशक और एजेंट पर मामले दर्ज हो चुके हैं।

यह है मामला
हसनगंज के बाबा का पुरवा निवासी अधिवक्ता जेपी वैश्य ने अपने परिचित हेलो राइड कंपनी के एजेंट जियाउद्दीन के कहने पर कंपनी में 1.22 लाख रुपये लगा दिए। जियाउद्दीन ने उन्हें बताया कि कंपनी में बाइक लगाने वाले को प्रतिमाह 9360 रुपये किराया दिया जाता है। इसके लिए प्रत्येक बाइक के हिसाब से 61 हजार रुपये कंपनी को देने होते हैं। इन बातों में फंसकर उन्होंने सितंबर 2018 में 1.22 लाख की चेक कंपनी में जमा कर दी। कंपनी ने सिर्फ एक बार किराया बेटे के खाते में दिया। दबाव बनाने पर एजेंट जियाउद्दीन ने कुल चार चेक दिए जो बाउंस हो गए। पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता की तहरीर पर कुर्सी रोड फूलबाग कॉलोनी निवासी हेलो राइड कंपनी के एजेंट जियाउद्दीन और उसके भाई फखरुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal