रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर मंत्रियों के समूह (जीओएम) की बैठक होनी थी। बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचें थे।

मंत्री समूह (जीओएम) की बैठक के समापन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक से रवाना हुए।
इससे पहले पोखरण में उन्होंने भारत की परमाणु नीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा था कि परमाणु आयुध को लेकर अब तब हमारी नीति पहले इस्तेमाल न करने की रही है। अब भविष्य में क्या होता है, यह उस वक्त के हालात पर निर्भर करता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal