विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस शनिवार देर रात उनके सरकारी आवास पहुंची. जब अनंत सिंह को पुलिस के आने की भनक लगी, तो वो आवास के पिछले दरवाजे से फरार हो गए. पुलिस ने अनंत सिंह के सरकारी आवास से छोटन को गिरफ्तार कर लिया है.

छोटन विधायक अनंत सिंह का करीबी है. छोटन बाढ़ के 295/90 के मामले में फरार था. छोटन सिंह पर 22 हत्या के मामले हैं. ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा और सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस जब पहुंची, तो घर का दरवाजा बंद था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal