सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज प्रयागराज के नये पुलिस कप्तान
लखनऊ : 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी अतुल शर्मा को सोमवार देर शाम निलंबित कर दिया गया। इससे पहले उन्हें प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से हटाया गया था। इसके बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई हैं। जनपद में 24 घंटे के भीतर छह हत्याएं हो गई थी। इस घटना को लेकर विपक्ष दल के नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरना शुरु कर दिया था। वहीं, इन हत्याओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एसएसपी अतुल शर्मा से बेहद नाराज दिखे। इसके बाद शासन ने उन्हें प्रयागराज से हटाकर पुलिस महानिदेशक लखनऊ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया था। इसके बाद देर शाम आईपीएस अधिकारी अतुल शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।
अतुल शर्मा की जगह एसटीएफ के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि धूमनगंज के चौफटका में रास्ते के विवाद में तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस चौफटका तिहरे हत्याकांड के मामले से उबर भी नहीं पाई थी कि अल्लापुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद थरवई इलाके में दोहरी हत्या हुई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal