लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) को छोड़कर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (सपा) में शामिल हुए नीरज शेखर सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये। नीरज पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं। राज्यसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी बृजभूषण दुबे के अनुसार सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। उन्होंने बताया कि नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद नीरज शेखर को राज्यसभा सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। दरअसल यह सीट नीरज शेखर के इस्तीफा देने के बाद ही खाली हुई थी। नीरज पहले सपा से राज्यसभा सांसद थे लेकिन पिछले दिनों उन्होंने राज्यसभा और सपा से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।
बाद में निर्वाचन आयोग ने इस सीट के लिये उपचुनाव की घोषणा की। उपचुनाव में भाजपा ने नीरज शेखर को ही पार्टी उम्मीदवार बनाया और उन्होंने 14 अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। उनके नामांकन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे। चूंकि इस सीट के लिए किसी और उम्मीदवार ने नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया था। ऐसे में नामांकन पत्र की जांच के बाद आज नाम वापसी के अंतिम दिन नीरज शेखर के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा कर दी गयी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal