जियो 4जी ने स्पीड के मामले में एक बार फिर से बाजी मार ली है। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में जियो 4जी की औसत स्पीड 21 एमबीपीएस की रही है। जियो ने लगातार 19वें माह में भी बाकी सभी कंपनियों के मुकाबले बढ़त बना रखी है।

ट्राई की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में जियो 4जी की औसत डाउनलोड स्पीड एयरटेल से दोगुना से ज्यादा और वोडाफोन से ढाई गुना से ज्यादा रही। वहीं इस साल के पहले सात महीनों में भी जियो टॉप पर रहा है
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal