समाजवादी पार्टी के नेता और मुरादाबाद से सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाए जाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब देश में ऐसा कानून होना चाहिए ताकि देश को जनसंख्या विस्फोट से बचाया जा सके.

15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंख्या विस्फोट को भारत की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बताया था. तभी से ऐसी चर्चाएं हैं कि केंद्र सरकार आने वाले वक्त में इस पर कानून बना सकती है. हालांकि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने इन चर्चाओं को सिरे से नकार दिया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal