दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के क्षेत्र में प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर नेपाल ने बड़ा कदम उठाया है. एवरेस्ट क्षेत्र को 2020 तक प्लास्टिक-मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए नेपाल ने इस क्षेत्र में सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. माना जा रहा है कि इस कदम से धरती पर सबसे ऊंची चोटी पर होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगेगी.

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सोलूखुंबा जिला में खुंबा पसांग ल्हामू रूरल म्यूनिसिपेलिटी की कार्यकारी परिषद ने बुधवार को यह निर्णय लिया. यह आदेश एक जनवरी 2020 से लागू होगा. नेपाल अगले साल ‘विजिट नेपाल’ (नेपाल पधारें) अभियान भी शुरू करेगा, जिसका लक्ष्य कम से कम 20 लाख विदेश पर्यटक है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal