यूपी के कानपुर समेत आसपास के कई शहरों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी वहीं जलभराव से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। लगातार कई घंटे बारिश से यातायात व्यवस्था बेहाल हो गई, लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के सीनियर रिसर्च फैलो डॉ. विजय दुबे ने बताया कि इस सप्ताह कानपुर व आसपास के कई शहरों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह यूपी के कानपुर, बांदा, हरदोई, महोबा, चित्रकूट, कन्नौज, फतेहपुर, जालौन, घाटमपुर, उन्नाव आदि शहरों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal