उत्तर कोरिया ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिका से परमाणु वार्ता पर बिल्कुल भी बातचीत नहीं करेगा. इसके पीछे की वजह बताते हुए उत्तर कोरिया की तरफ से कहा गया है कि जब तक अमेरिका अपनी सैन्य चाल से बाज नहीं आएगा तब तक वह इस वार्ता के लिए तैयार नहीं होगा। बता दें कि उत्तर कोरिया लगातार परमाणु हथियार बना रहा है. इसका विरोध लगातार यूएस की तरफ से हो रहा है. इसी के संदर्भ में दोनों देशों के बीच कलह बना हुआ है।

उत्तर कोरिया की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि वह परमाणु हाथियार बनाने का काम बिल्कुल नहीं बंद करेगा। इसके साथ ही इस बयान में कहा गया कि अमेरिका के राजदूत ने नोर्थ कोरिया की राजधानी फियोंगयांग में परमाणु वार्ता करने के लिए दौरा किया था। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच परमाणु हाथियार को रोकने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के साथ वियतनाम की राजधानी हनोई में बैठक हुई थी, लेकिन दोनों देशों के बीच कोई भी समझौता नहीं हो पाया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal