उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

घटना गाजियाबाद जिले की नंदग्राम कॉलोनी के कृष्णा नगर की है। सीवर की सफाई करने उतरे पांच सफाई कर्मियों की मौत हो गई है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार, मृतक जल निगम की सीवर लाइन में मलबे की सफाई कर रहे थे। फिलहाल पांचों कर्मचारी की शिनाख्त नहीं हुई है। अभी मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, लेकिन जल निगम के अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal