मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ी रहे कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान से ही खेल विभाग छीनकर चौंका दिया. मंत्रिपरिषद में हुए फेरबदल के बीच खेल विभाग उनसे जूनियर राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी को दे दिया है. अब तक खेल, युवा कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास विभाग देख रहे चेतन चौहान के पास अब सैनिक कल्याण, होम गार्ड प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा विभाग होगा. जिन उपेंद्र तिवारी को खेल विभाग दिया गया है, वह इससे पहले भूमि विकास एवं जल संसाधन विभाग देख रहे थे.

जमाने के मशहूर क्रिकेटर रहे चेतन चौहान से खेल महकमा ही छीन लिए जाने की लोग वजहें तलाश रहे हैं. हालांकि, बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि इसके पीछे चेतन चौहान की सुस्ती जिम्मेदार रही. 72 वर्षीय चेतन चौहान सरकार ही नहीं संगठन के स्तर पर भी ज्यादा सक्रियता का परिचय नहीं दे रहे थे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal