गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अनुच्छेद-370 हटने के साथ ही जम्मू-कश्मीर का संपूर्ण विलय भारत के साथ हुआ है. हैदराबाद में आईपीएस अफसरों की पासिंग आउट परेड में शिरकत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल को आज वे विनम्र श्रद्धांजलि देना चाहते हैं.

अमित शाह ने बताया कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद 630 रियासतों को भारत में जोड़ने काम किया था उसमें एक अंतिम बिंदु छूट गया था, ये अंतिम बिंदू था जम्मू कश्मीर को भारत में संपूर्ण रूप से विलय करना. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारतीय संसद ने अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत में विलय करने का काम पूरा किया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal