नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) पर्यटन के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को बीए (वोकेशनल स्टडीज) टूरिज्म मैनेजमेंट (बीएवीटीएम) प्रोग्राम मुहैया करा रहा है। जुलाई से शुरू होने वाले सत्र के लिए इग्नू ने दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएवीटीएम प्रोग्राम में दाखिला के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। माध्यम अंग्रेजी और हिन्दी होगा। इस कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि तीन वर्ष और अधिकतम छह वर्ष होगी। यह कोर्स पर्यटन और आतिथ्य सेवा प्रबंधन के स्कूल ने विकसित किया है। इस कोर्स में प्रवेश ऑफलाइन प्रक्रिया से होगा। यह ओडीएल (ओपन डिस्टेंस लर्निंग) माध्यम में उपलब्ध होगा। इग्नू के सीपीआरओ (प्रभारी) राजेश शर्मा ने कहा कि यह एक पेशेवर कार्यक्रम है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार के लिए यात्रा और पर्यटन क्षेत्रों में रोजगार के द्वार खुल जाएंगे। उच्च शिक्षा के इच्छुक इसके बाद पर्यटन प्रबंधन में स्नातकोत्तर भी कर सकते हैं। देश में बढ़ते यात्रा और पर्यटन के कारण प्रशिक्षित पेशेवरों के लिए रोजगार के बहुत अवसर उपलब्ध हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal