देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. यहां सेक्टर 25-A स्थित स्पाइस मॉल में भीषण आग लग गई. जैसे ही आग लगने की खबर आई तो मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश शुरू की. हालांकि, लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ये आग कैसे लगी अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है.

स्पाइस मॉल में लगी आग इतनी भयानक थी कि काफी दूर से ही धुएं के गुबार उठता हुआ दिख सकता है. सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार इससे जुड़ी वीडियो और फोटो पोस्ट कर रहे हैं. मॉल में दमकल की दस गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, साथ ही तुरंत लोगों को भी बाहर निकाला गया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal