भारत से भागकर मलेशिया में शरण लेने वाले विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के खिलाफ वहां की सरकार की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिनों पहले वहां जाकिर नाइक को सार्वजनिक सभा के संबोधन पर रोक लगा दी गई थी जिसके बाद सोमवार को गृह मंत्री तान श्री मुहाइद्दीन यासिन ने कहा कि देश के कानून से ऊपर कोई नहीं, जाकिर नाइक भी नहीं।

अपने प्रत्यर्पण पर हाल ही में प्रतिक्रिया देते हुए नाइक ने एक धार्मिक सभा ‘एक्जीक्यूटीव टॉक बर्सामा डॉ. जाकिर नाइक’ ने मलेशियाई चीनी को ‘गो बैक’ कहा था। मलेशिया के हिंदुओं की तुलना भारत के मुस्लिमों के साथ करने की वजह से उनकी भाषण की कई पार्टियों ने निंदा की थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal