लखनऊ : उत्तर प्रदेश के निर्माण निगम से भुगतान न होने के कारण मंगलवार को एक युवक ने लखनऊ विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। आग से झुलसे पीड़ित युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। विधान भवन के सामने आग लगाने वाले युवक का नाम वीरेन्द्र है। उसने पुलिस को बताया कि यूपी निर्माण निगम के कहने पर 2005 व 2006 में मथुरा में शटरिंग का काम किया था जिसका बिल 24 लाख रुपये बना।
जब उसने निर्माण निगम में भुगतान के लिए बिल लगाया तो अधिकारियों ने बिल भुगतान पर रोक लगा दी। वह 15 वर्षाें से पैसे के भुगतान को लेकर निर्माण निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहा है, लेकिन इसके बावजूद उसका भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस बात से आजिज होकर उसने आज विधान भवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया है। पुलिस ने पीड़ित की फरियाद सुनकर जल्द ही न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal