उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों ही मंगलवार (27 अगस्त) को रायबरेली में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए. इन दोनों नेताओं ने एक दूसरे की पार्टी पर निशाना साधा. बता दें कि सीएम योगी कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में जहां बीजेपी का परचम लहराने की कोशिश में जुटे दिखे, वहीं प्रियंका गांधी गांधी इसे निष्प्रभावी करती दिखीं.

रायबरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी का नाम लिए गांधी परिवार पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि एक परिवार उनकी बात कर रहा है, जिन्हें तिरंगे से परहेज है. उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि एक देश में दो प्रधान-दो विधान नहीं चलेगा. सीएम योगी ने रायबरेली में स्वतंत्रता सेनानी राना बेनी माधव बक्श सिंह के भाव समर्पण समारोह में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, आपके परिवार के पाप को देश कब तक झेलेगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का भी बखान किया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal