बिहार में अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. रोहतास में कल 15 साल की लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का शक मनचलों पर है. बताया जा रहा है कि लड़की मंदिर जा रही थी. तभी कुछ युवकों ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

घटना रोहतास के लखनु-सराय इलाके की है. गोली लगने के बाद लड़की को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. लड़की की हत्या के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि एक 15 साल की नाबालिग के किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी भी कर रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal