केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक सितंबर को सोलापुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली में शिरकत करेंगे. फडणवीस फिलहाल अपनी यात्रा के दूसरे चरण में हैं. यह यात्रा सितंबर-अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई थी. उनकी यात्रा रविवार को सोलापुर जिले में खत्म होगी.

बीजेपी के चुनाव प्रचार प्रभारी ने बताया, ”केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुष्टि की है कि वह ‘महाजनादेश यात्रा’ के दूसरे चरण की समापन रैली में हिस्सा लेंगे.” उन्होंने बताया, ”सोलापुर में एक सितंबर को रैली करने की योजना है. शाह रैली में हिस्सा लेंगे और प्रदेश बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.”
यात्रा के दौरान अहमदनगर जिले में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा था कि बीजेपी नीत एनडीए अगले 25 साल तक सत्ता में रहेगा, क्योंकि लोग कांग्रेस और एनसीपी के ‘सत्ता के अहंकार’ को समझ चुके हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal