जनता बच्चा चोरी अफवाहों पर कतई ध्यान न दें डीजीपी ओपी सिंह

यूपी से लगातार बच्चा चोरी से जुड़ी अफवाहें सामने आ रही हैं. गुस्साई भीड़ लिंचिंग पर उतारू हो रही है और यही कारण है कि यूपी के डीजीपी को खुद सामने आकर लोगों से अपील करनी पड़ी है. उन्होंने लोगों से कानून हाथ में ना लेने और हिंसा नहीं करने को कहा.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बच्चा चोरी के संदेह में भीड़ द्वारा लोगों से मारपीट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने बुधवार को लोगों से कहा है कि वह इस तरह के अपराध के सहभागी न बनें.

उन्होंने कहा, ‘अगर आप को इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दें. अब तक बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और हिंसा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुये 82 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और ऐसे तत्वों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com