केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर केरल ईकाई के अध्यक्ष मुलापल्ली रामचंद्र ने स्पष्टीकरण मांगा। जिसका उन्होंने जवाब दे दिया है। केरल ईकाई के अध्यक्ष उनके स्पष्टीकरण से संतुष्ट हैं। इसलिए उन्होंने थरूर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न करने का फैसला लिया है।

दरअसल, मंगलवार को थरूर से रामचंद्र ने प्रधानमंत्री की तारीफ करने पर स्पष्टीकरण मांगा था। उन्होंने कहा था कि हम थरूर से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने को लेकर स्पष्टीकरण चाहते हैं। उनके स्पष्टीकरण के आधार पर ही भविष्य की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal