समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया. फिरोजाबाद की टुंडला विधानसभा सीट से महराज सिंह धनगर को प्रत्याशी बनाया गया है.

इससे पहले बुधवार को सपा ने हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डॉ. मनोज प्रजापति को अपना प्रत्याशी घोषित किया. सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बुधवार को बताया, “पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनोज कुमार प्रजापति को हमीरपुर उपचुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. हमीरपुर सीट बीजेपी विधायक अशोक चंदेल को सामूहिक हत्याकांड के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त होने की वजह से खाली हुई है.”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal