केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर घाटी में पाबंदियां हर रोज लगातार हटायी जा रही हैं. उन्होंने ‘पूर्ण सामान्य नये कश्मीर’ का वादा भी किया. उन्होंने कश्मीर की स्थिति पर फर्जी खबरें प्रसारित करने को लेकर कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों की आलोचना भी की और कहा कि वे रोजाना बेनकाब हो रहे हैं.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने इस बात को खारिज कर दिया कि घाटी में मीडिया ब्लैकआउट है. उन्होंने कहा कि अखबारों और टीवी चैनलों के प्रतिनिधि क्षेत्र में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीरी अखबार सभी भाषाओं में रोज प्रकाशित हो रहे हैं और श्रीनगर रेडियो एवं खबरिया चैनल लोगों तक पहुंच रहे हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal