नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने देश भर में भ्रष्टाचार के संदेह वाले करीब 150 जगहों पर छापेमारी की। औचक निरीक्षण का यह अभियान हर उन सरकारी जगहों पर चलाया गया, जहां आम जनता, व्यापारियों की ओर से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलीं हैं। इनमें रेलवे, कोयला खदान, स्वास्थ्य केंद्र, बिजली, यातायात समेत सरकारी बैंक जैसे संस्थान शामिल हैं।
जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली, गाजियाबाद, श्रीनगर, जयपुर, शिमला, कोलकाता, भोपाल समेत देश के प्रदेशों की कई राजधानियों और बड़े शहरों में की गई। इस छापेमारी की कार्रवाई में हर उस संस्थान को शामिल किया गया, जहां से भ्रष्टाचार की शिकायतें जांच एजेंसी को प्राप्त हुई थीं और भ्रष्टाचार के हर उस संभावित उपायों पर आधारित कार्रवाई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal