जम्मू और कश्मीर में हालात बिल्कुल शांत हैं. खासकर घाटी में हालात पुलिस के काबू में हैं. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने इसके साथ वहां के स्थानीय लोगों को शुक्रिया भी कहा.

पुलिस ने कहा कि जो भी लोग फेक न्यूज फैला रहे हैं हमने उनकी पहचान कर ली है. प्रक्रिया के तहत कानूनी उपाय किए जाएंगे. शांति भंग करने के लिए बनाई गई किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राज्य में राज्यपाल प्रशासन के भीतर एक ऐसी टीम तैयार करने में जुटे थे, जिनके जिम्मे इस बड़े फैसले को अमल में लाने और उसके बाद पैदा होने वाले हालात से निपटने के लिए गठित किया गया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal