मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय के विस्तारित कार्यकाल का शनिवार को अंतिम दिन है, लेकिन उनके स्थान पर नया मुख्य सचिव कौन होगा, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है। नए मुख्य सचिव का नाम शनिवार को भी तय नहीं हो सका तो कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) आरके तिवारी को मुख्य सचिव का प्रभार सौंपा जा सकता है। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय फरवरी में सेवानिवृत्ति हुए थे, जिसके बाद उन्हें छह माह का सेवा विस्तार दिया गया था।

सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र से अब तक मौजूदा मुख्य सचिव के सेवा विस्तार के संबंध कोई पत्र नहीं भेजा गया। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में से किसी को प्रदेश की सेवा के लिए समय से पहले वापस करने का आग्रह भी नहीं किया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal