चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। रांची के रिम्स में बीते एक साल से अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लालू की किडनी लगभग बेकार होने के कगार पर पहुंच गई है। उनका इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ डीके झा ने बताया कि लालू की किडनी महज 37 फीसद काम कर रही है। यह उनकी तबीयत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

रिम्स में लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रहे चिकित्सक डॉ झा ने कहा कि उनके ब्लड में भी इंफेक्शन पाया गया है। ब्लड प्रेशर भी काफी गिर गया है। डॉक्टर ने लालू की हालत को अनस्टेबल बताते हुए कहा कि बीते दिन उन्हें एक फोड़ा हो गया था, जिसकी वजह से फिर से संक्रमण उभर आया है। साप्ताहिक जांच में यह पाया गया कि उनकी किडनी 50 फीसद से घटकर महज 37 फीसद काम कर रही है। इंफेक्शन से निबटने के लिए फिलहाल उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal