महाराष्ट्र के धुले जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई. यह घटना धुले के शिरपुर कस्बे की है जहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक से विस्फोट होने की वजह से 12 लोगों की जान चली गई. इसमें 58 लोग गंभीर से रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है. अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की. उनसे घटना के बारे में बातचीत की. राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal